जयपुर. नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्त से काम करती नजर आयी. शनिवार देर रात नव वर्ष के आगाज होने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को जयपुर पुलिस ने चालान की पर्ची पकड़ा दी. पुलिस ने नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और उत्पात मचाने वालों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Jaipur police cut challan) की.
4,447 गाड़ियों के काटे गए चालान: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने नए साल के जश्न के बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 4,447 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गईं. इसमें 17 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी पर कार्रवाई हुईं और उनके चालान काट वाहन सीज किए गए.
पिछले साल भी काटे गए खूब चालान: नाकाबंदी पॉइंट पर दोपहियां और चार पहियां वाहन चालकों पर पुलिस की सख्ती दिखी. नाकाबंदी में खड़े पुलिसकर्मी चार पहियां वाहनों को रोककर तलाशी लेते हुए दिखाई दिए. नए साल के जश्न में कोई खलल न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी भी गश्त व्यवस्था संभालते हुए नजर आए. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने साल 2021 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 6,27,204 कार्रवाई की गई थी. इससे पहले साल 2022 में 6,28,527 कार्रवाई की गईं थी.