जयपुर.जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से लूट (Jaipur police busted Road robbery gang) करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने सोमवार को दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनकी शिनाख्त बनवारी लाल उर्फ पांचू और कैलाश वर्मा के रूप में हुई है. वहीं, आरोपियों से लूट की 44 वारदातों का (44 robbery case revealed) खुलासा हुआ है. साथ ही उनके पास से लूट की 25 मोबाइल फोन भी बरामद हुए गए. इसके अलावा लूट की वारदात के लिए उपयोग में ली गई एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. बताया गया कि ये आरोपी पिछले एक साल से सक्रिय थे, जो करीब एक दर्जन थाना इलाकों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वो एक साल से मोबाइल और पर्स की लूट करते थे. आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शाम के समय पैदल चलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. ये लोग पैदल चलते मोबाइल पर बात करने वाले लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे. इसके अलावा सुनसान जगहों पर पैदल चलने वाली महिलाओं को (Jaipur police got big success) भी निशाना बनाते थे. उन्होंने बताया कि ये आरोपी लूटे गए मोबाइलों को 2 से 3 हजार रुपए में बेच देते थे. फिलहाल तक इन आरोपियों के कालवाड़, करधनी, चोमू, कालाडेरा, रेनवाल, फुलेरा समेत अन्य जगहों पर वारदातों के अंजाम देने की बात सामने आई है.