जयपुर.राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय जेबतराशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के पर्स, बैग और नकदी राशि बरामद की गई है. साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार सभी महिलाएं गुजरात और मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं.
पुलिस उपायुक्त (जयपुर उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि त्योहारों, शादियों और भीड़भाड़ वाली इलाकों में जेबतराशी और चोरी के रोकथाम के लिए गठित एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस टीम ने जयपुर में वारदात करने की फिराक में घूम रही गुजरात के जमालपुर निवासी किरण, शालू, मनीषा और मध्य प्रदेश के राजगढ़ की निवासी रचना, सुनीता और नगमा को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नकदी, चोरी के पर्स और बैग बरामद किए गए हैं.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़ी गई सभी महिलाएं शातिर हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात को अंजाम देती थी. पूछताछ में इन महिलाओं ने जयपुर, दिल्ली, भोपाल और लखनऊ समेत कई अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. साथ ही ये वारदात को अंजाम देने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार करती थी.