राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय जेबतराशी गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 महिलाओं को किया गिरफ्तार - जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस

जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय जेबतराशी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह की 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से मध्यप्रदेश और गुजरात की रहने (Interstate Pickpocket Gang Busted) वाली हैं.

Interstate Pickpocket Gang
Interstate Pickpocket Gang

By

Published : Apr 9, 2023, 10:16 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय जेबतराशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के पर्स, बैग और नकदी राशि बरामद की गई है. साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार सभी महिलाएं गुजरात और मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं.

पुलिस उपायुक्त (जयपुर उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि त्योहारों, शादियों और भीड़भाड़ वाली इलाकों में जेबतराशी और चोरी के रोकथाम के लिए गठित एक विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस टीम ने जयपुर में वारदात करने की फिराक में घूम रही गुजरात के जमालपुर निवासी किरण, शालू, मनीषा और मध्य प्रदेश के राजगढ़ की निवासी रचना, सुनीता और नगमा को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नकदी, चोरी के पर्स और बैग बरामद किए गए हैं.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़ी गई सभी महिलाएं शातिर हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात को अंजाम देती थी. पूछताछ में इन महिलाओं ने जयपुर, दिल्ली, भोपाल और लखनऊ समेत कई अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. साथ ही ये वारदात को अंजाम देने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार करती थी.

इसे भी पढे़ं - बाजारों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार

ये एक शहर में 15-20 दिन तक लगातार वारदातों को अंजाम देने के बाद वहां से किसी दूसरे शहर के लिए निकल जाती थी. इसके बाद गैंग की दूसरी महिलाएं उस शहर में वारदात करने के लिए आ जाती हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने राजधानी जयपुर के माणक चौक, कोतवाली, झोटवाड़ा और हरमाड़ा थाना इलाकों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बसेरा -पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस जेबतराशी गिरोह से जुड़ी महिलाएं आपस के रेलवे स्टेशन रहती है. किसी भी शहर में रेलवे स्टेशन के आसपास फुटपाथ या फिर रेलवे लाइन के किनारे ये अपना बसेरा बनाती हैं. वहां गुब्बारे बेचने जैसे छोटे-मोटे काम दिखावे के लिए करती हैं, जिससे उन पर किसी को शक न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details