जयपुर.राजस्थान में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action of jaipur police) को अंजाम दिया है. पुलिस ने श्यामनगर इलाके से एक महिला समेत दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 17 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों की शिनाख्त पिंटू सांसी और मंगती देवी के रूप में हुई है.
मामले में डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी (DCP Crime Paris Deshmukh) पिंटू सांसी और मंगती देवी जोधपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी पिंटू, मंगती देवी के साथ मिलकर जोधपुर से सांगानेर निवासी मीना सांसी को गांजा सप्लाई करने आया था. लेकिन सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो गांजे को लेकर जोधपुर से जयपुर (Big action against drug mafia) जा रहे थे, लेकिन सप्लाई से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले भी वो 2-3 बार जयपुर आकर सांगानेर निवासी मीना सांसी को गांजे की सप्लाई कर चुके हैं. इधर, पुलिस की ओर से बताया गया कि ड्रग तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - Murder in Ajmer : चरागाह में युवक की हत्या, शव मिलने से मचा हड़कंप
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आरोपियों की धरपकड़ को एडीसीपी सुलेश चौधरी और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने श्यामनगर इलाके में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. जिनके हवाले से 17 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.