जयपुर. राजधानी जयपुर में लोगों के साथ मारपीट करने के बाद सामान चुराने और नकबजनी की वारदात करने वाली उत्तर प्रदेश की एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के बदमाशों से चोरी का मॉल सस्ते भाव में खरीदने के आरोप में भी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने जयपुर में करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. वारदात में काम में लिए जाने वाले वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना इलाके में चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने चोरी और नकबजनी की वारदात स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और पहले से ऐसी वारदातों में शामिल बदमाशों के बारे में पड़ताल की. साइबर सेल ने घटनास्थलों से बीटीएस हासिल कर विश्लेषण किया सामने आया कि इन वारदातों के पीछे उत्तर प्रदेश की गैंग का हाथ हो सकता है.
पढ़ें :Investment fraud: निवेश पर 40 से 60 मिनिट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी, 7 गिरफ्तार
पुलिस ने ज्वाला प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. उसने कबूला कि वह अपने साथी रवि कुमार भार्गव, राहुल कुमार और अन्य के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राहुल कुमार और रवि कुमार भार्गव को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन बदमाशों से चोरी का माल सस्ते में खरीदने के आरोप में भरतपुर के चोरगढ़ी निवासी जाहिद उर्फ बुल्टी को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ और अनुसंधान जारी है.
ऑटो चोरी का मुख्य आरोपी पहले पकड़ा गया : सतीश कुमार के घर के बाहर से 3 मार्च 2023 को ऑटो चुराने की वारदात के मुख्य आरोपी दिनेश कुमार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उसने चोरी किया गया ऑटो जाहिद को बेचने की बात कबूल की. इसके आधार पर जाहिद को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ चोरी, मारपीट और अन्य धाराओं में पहले से 18 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें जांच चल रही है.
निर्माणाधीन मकान से सामान ले गए, गार्ड से मारपीट : मानसरोवर थाने में 15 अप्रैल को डॉ. सुमन दहिया ने रिपोर्ट दी कि न्यू आतिश मार्केट में उनके निर्माणाधीन साइट पर बदमाश गार्ड से मारपीट कर सामान चुरा ले गए. यह वारदात भी इन्हीं बदमाशों ने की थी.