जयपुर.राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने शुक्रवार को स्कूटी चोर शिवम सिंह राठौड़ उर्फ अंशुमान सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी की सात स्कूटी बरामद की गई. हालांकि, चोरी की स्कूटियों को ठिकाने लगाने वाले आरोपी कुणाल सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार (Two scooty thieves arrested in Jaipur) कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने तीन स्कूटी बरामद की थी. ऐसे में दोनों आरोपियों से कुल 10 स्कूटी बरामद की जा चुकी है. इन सब के बीच खास बात यह है कि ये दोनों ही आरोपी करोड़पति बाप के बेटे बताए ( Stealing for girlfriends) जा रहे हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च के लिए स्कूटी चोरी करते थे.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी अंशुमान सिंह के पिता का फाइनेंस का बिजनेस है तो दूसरे आरोपी कुणाल सिंह के पिता का जयपुर के आतिश मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए आए दिन वो स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने अलग-अलग लड़कियों को गिफ्ट दिए. यहां तक कि इन लोगों ने लड़कियों को चोरी की स्कूटी भी गिफ्ट कर दी थी. आरोपियों ने आगे बताया कि वो अक्सर चोरी की स्कूटी को बेचकर महंगे रेस्टोरेंट्स में पार्टी और अय्याशी करते थे.
इसे भी पढ़ें - गारमेंट व्यापारी को पार्टी के नाम पर बुलाया घर, बोरे में बंद कर डंडों से पीटा, लूटे लाखों
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कुछ दिन पहले एक लड़की को चोरी की स्कूटी चलाते पकड़ा था. जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी कुणाल ने उसे स्कूटी गिफ्ट किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बीते 8 नवंबर को कुणाल को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद 11 नवंबर को दूसरे आरोपी शिवम उर्फ अंशुमान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी कुणाल कई लड़कियों को स्कूटी गिफ्ट कर चुका है. आरोपियों ने जयपुर शहर के कई थाना इलाकों से 2 दर्जन से अधिक स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की है.
डीसीपी गोयल ने बताया कि 30 जून को एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें अज्ञात चोरों के एक्टिवा चोरी करने की बात कही गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल मीणा और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई.
इस दौरान हुलिया बदलकर वाहन चोरी के स्पेशलिस्ट शातिरों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी रहे. इसी दरम्यान आरोपी के साथी कुणाल सिंह के पकड़े जाने की सूचना के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया था. आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी शिवम सिंह राठौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मौज-मस्ती और लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. जिसमें उसने अपने दोस्त कुणाल सिंह को भी शामिल किया था. आरोपी ने होंडा एक्टिवा की एक मास्टर चाबी तैयार करवाई थी. उसके बाद दोस्तों को घूमने फिरने के बहाने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बिना बताए दूर खड़ी स्कूटियों को चुराया करता था. हालांकि जब भी उसके दोस्त उससे स्कूटियों के बारे में सवाल करते तो वो रिकवरी का काम करने की बात कहता था.