जयपुर.शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोर रामोतार उर्फ गुल्या बावरिया विराटनगर के भैरूपुरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से कई वारदातें खुलने की संभावना है. थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक जयपुर तिराहे पर खड़ा है. इस पर पुलिस ने उसे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामोतार बावरिया बताया.
जयपुर में शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे - बाइक चोर गिरफ्तार
जयपुर के शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोर रामोतार उर्फ गुल्या बावरिया विराटनगर के भैरूपुरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े:अलवर: बहरोड़ में कृषि कानून के विरोध में अलाव के सहारे डटे रहे किसान
पूछताछ के दौरान आरोपी ने इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया है. चोरी की मोटरसाइकिल मनोहरपुर पुलिस थाने में एमवी एक्ट के तहत जब्त होना पाई गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन में सामान खरीदने के बहाने से बाजार में रैकी करते है और मौका पाकर मोटरसाइकिल का प्लग निकालकर चोरी कर ले जाते है. चोरी की मोटरसाइकिल को आरोपी आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेच देते है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे कई वारदाते खुलने की संभावना है.