जयपुर.सांगानेर थाना पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार किया है. आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपये की फिरौती (20 lakh ransom demanded by WhatsApp call ) मांगी थी. सांगानेर निवासी हरजेश नराणिया को 20 लाख रुपए नहीं देने पर बच्चे को गोली मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को बुधवार रात को गिरफ्तार (Jaipur Police arrested Shoaib) कर लिया. आरोपी शोएब खान सोशल मीडिया के जरिए कई अपराधियों से जुड़ा हुआ है.
डीसीपी ईस्ट करण शर्मा के मुताबिक पीड़ित हरजेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मोबाइल फोन पर 14 नवंबर को एक नंबर से व्हाट्सएप के जरिए फोन आया था. फोन करके 20 लाख रुपए देने की धमकी दी और रुपए नहीं देने पर पीड़ित और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपी की पहचान की. आरोपी शोएब खान दौसा निवासी है, जो शास्त्री नगर इलाके में रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का फैन है. आनंदपाल सिंह के गैंग से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा हुआ है और शोएब आनंदपाल की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है (Shoaib Wants to be like Anandpal).
पढ़ें- गैंगस्टर आनंदपाल का भाई मंजीत सिंह अलवर जेल से रिहा, हथियारबंद साथी लेने पहुंचे