राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 1 दर्जन से अधिक मुकदमे - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई करते हुए (police arrested prize crook) इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

police arrested prize crook,  arrested prize crook in jaipur
जयपुर पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 18, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:47 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने वांछित इनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2000 रुपए के इनामी बदमाश केशव मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने केशव मीणा को दस्तयाब करके सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. आरोपी वजीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि शहर में बढ़ती लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के सुपरविजन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने इनामी अपराधियों के संभावित स्थानों पर तलाशी ली. सूचना पर पुलिस की टीम ने बदमाश केशव मीणा को जयपुर के सांगानेर से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में धारा 504, 506, 386 और 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज था. इसके अनुसंधान के लिए आरोपी को वजीरपुर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है. आरोपी के खिलाफ खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब 13 प्रकरण दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच टीम के इंस्पेक्टर राजीव यदुवंशी और सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोप पर सवाई माधोपुर में पुलिस अधीक्षक की ओर से 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details