जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने वांछित इनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2000 रुपए के इनामी बदमाश केशव मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने केशव मीणा को दस्तयाब करके सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. आरोपी वजीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि शहर में बढ़ती लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के सुपरविजन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने इनामी अपराधियों के संभावित स्थानों पर तलाशी ली. सूचना पर पुलिस की टीम ने बदमाश केशव मीणा को जयपुर के सांगानेर से गिरफ्तार कर लिया.