राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, डीसीपी ने की तारीफ - झोटवाड़ा पुलिस

जयपुर में अवैध हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को झोटवाड़ा पुलिस ने तीन, कालवाड़ थाना पुलिस ने एक और करधनी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर जयपुर पश्चिम डीसीपी ने तीनों थानाधिकारियों की प्रशंसा की है.

jaipur news rajasthan news
जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर

By

Published : Sep 26, 2020, 5:24 PM IST

जयपुर.जिले में अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह शेखावत ने एक ही दिन में तीन कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. साथ ही करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई ने एक देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर

एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि, झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने कार्रवाई करते हुए सुशील शुक्ला उम्र 34 साल निवासी निराला नगर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को एक अवैध देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी 2018 में भी हत्या के मामले में जेल गया हुआ है. कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने अनिल नायक उम्र 22 साल निवासी नाई वाला पुलिस चौकी सूरेवाल जिला हनुमानगढ़ को एक देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःनिजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व

इसके अलावा उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई ने सुरेंद्र सांसी को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद जयपुर पश्चिम डीसीपी ने तीनों थानाधिकारियों की प्रशंसा की है. साथ ही इन तीनों कार्रवाई में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत और झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा का विशेष योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details