जयपुर.राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में पहाड़ी की तलहटी में राजीव गांधी आवासीय योजना के निर्माणाधीन क्वार्टर्स में डकैती की साजिश रचते पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा है. ये कांवटिया सर्किल स्थित खंडेलवाल ज्वैलर्स को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस ने पड़ताल की तो पांचों बदमाश शातिर वाहन चोर भी निकले. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई 15 मोटर साइकिल बरामद की है.
इन बदमाशों के पास 11 मोबाइल फोन, एक तलवार, दो चाकू, एक लोहे का जीआई पाइप, एक प्लास्टिक की रस्सी और एक थैली में मिर्च पाउडर भी मिला है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) धर्मेंद्र सागर ने गुरुवार को भट्टा बस्ती थाने में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए घटना का खुलासा किया. धर्मेंद्र सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी की तलहटी में राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत बन रहे एक क्वार्टर में बदमाश डकैती की साजिश रच रहे हैं. डीएसटी और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाहरी का नाका निवासी मोहम्मद इब्राहिम, रामगंज निवासी सैफ अली खान, मलिक अहमद, वसीम राजा उर्फ साद और रिजवान उर्फ सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही आईपीसी व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश कांवटिया सर्किल स्थित खंडेलवाल ज्वैलर्स पर डकैती की साजिश रच रहे थे.