कालवाड़ (जयपुर). करधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक महिला सहित 4 तस्करों गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले वाले गिरोह का करधनी थाने ने भंडाफोड़ किया है.
एडीसीपी पश्चिम रामसिंह शेखावत के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना के सुपर विजन में टीम गठित की गई. थानाधिकारी ने बताया कि गठित टीम व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीती रात करीब ढाई बजे जयपुर डीएसटी में नरेन्द्र खींचड़ ने राजेश बाफना व टीम ने एक मकान में दबीश दी. खोरा बीसल स्थित शुभरामपुरा रोड़ पर एक मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे से 24 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा सहित एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गांजे की पैकिंग मैं काम में ली जाने वाली छोटी प्लास्टिक की थैलियां इत्यादि सामान को बरामद किया.