जयपुर.सांगानेर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और नकब बरामद किए हैं. इसके साथ ही गैंग के सदस्यों से पुलिस ने लूटे गए दो दर्जन मोबाइल और चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. आरोपियों द्वारा राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में अनेक वारदातों को अंजाम दिया गया है.
सांगानेर सदर थाना इलाके में बढ़ती लूट की वारदात को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. इस दौरान बुधवार को सीतापुरा रीको एरिया में बंजारा गैंग के बदमाशों द्वारा एक आदमी के सिर पर पिस्टल से वार कर मोबाइल और पैसे लूटे लिए और जैसे ही वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने लगे वैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:राजस्थान पंचायत चुनाव : कांग्रेस के परंपरागत वोट पर BJP की सेंधमारी, सत्ताधारी कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ा