राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंजारा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल के बल पर 5 दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - Robbery at gunpoint

राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिस्टल के बल पर 5 दर्जन लूट, नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली बंजारा गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है.

Banjara gang miscreants, jaipur Police arrested 4 thief, पिस्टल की नोक पर लूट, नकबजनी और चोरी,  बाल अपचारी निरुद्ध, Robbery at gunpoint
लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली बंजारा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर.सांगानेर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और नकब बरामद किए हैं. इसके साथ ही गैंग के सदस्यों से पुलिस ने लूटे गए दो दर्जन मोबाइल और चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. आरोपियों द्वारा राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में अनेक वारदातों को अंजाम दिया गया है.

सांगानेर सदर थाना इलाके में बढ़ती लूट की वारदात को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई. इस दौरान बुधवार को सीतापुरा रीको एरिया में बंजारा गैंग के बदमाशों द्वारा एक आदमी के सिर पर पिस्टल से वार कर मोबाइल और पैसे लूटे लिए और जैसे ही वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने लगे वैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:राजस्थान पंचायत चुनाव : कांग्रेस के परंपरागत वोट पर BJP की सेंधमारी, सत्ताधारी कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ा

ये भी पढ़ें:जयपुर शहर भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार...7 जिला उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 7 जिला मंत्रियों की घोषणा

पुलिस ने राजेंद्र गुर्जर, ईनुश खान, मजीद और सलमान उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गैंग के सदस्यों की अपराध में सहायता करने वाले एक बाल अपचारी को भी पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details