राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kidnappers arrested: जयपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया अपहृत युवक को दस्तयाब, 4 गिरफ्तार

जयपुर के चाकसू में चार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न केवल अपहृत युवक को दस्तयाब किया बल्कि चार आरोपी अपहरणकर्ताओं को भी 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया (youth kidnappers arrested) है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन के चलते युवक का अपहरण किया था.

Jaipur police arrested 4 kidnappers, set free the kidnapped youth
पुलिस ने 24 घंटे में किया अपहृत युवक को दस्तयाब, 4 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2022, 9:29 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में युवक का अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने 24 घंटे में ही धर दबोचा और अपहृत हुए युवक को दस्तयाब कर वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में मुरारी जाट, लोकेश सिंह, अशोक गुर्जर और शिवराज गुर्जर को गिरफ्तार किया (Jaipur police arrested 4 kidnappers) है.

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि परिवादी राजेश कुमार मीणा ने थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी बुआ का लड़का राजेन्द्र मीणा और मस्तराम उनके रिश्तेदार के गोनेर खाना खाने जा रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पीछा किया और पंजाब नेशनल बैंक के पास गाड़ी आगे लगा दी. युवक मस्तराम को मोटरसाइकिल पर बिठा कर कहीं ले गए. पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. टीम ने रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर डिजिटल एवं तकनीकी तौर पर साक्ष्य जुटाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:Bhilwara Kidnapping Case : चचेरे भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, गाड़ी में ले गए बदमाश...पुलिस ने छुड़वाया

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने युवक का अपहरण करने के बाद उसकी बार-बार लोकेशन बदली और मारपीट भी की ताकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और परिजनों से 59 हजार रुपए भी फोन-पे करवाए़. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश अपहृत युवक मस्तराम का परिचित था. वह मस्तराम से पैसे मांगता था. इसलिए लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की रेकी कर शुक्रवार को पीएनबी बैंक के पास गाड़ी रुकवाकर उसके साथ मारपीट की और उसका अपरहण कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details