जयपुर. राजधानी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. इस अभियान के तहत जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 800 ग्राम गांजा और एक कार भी बरामद की गई है.
800 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन कर इलाके में अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार
पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने विकी और पिंटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लक्ष्मण आश्रम के पास गलता रोड पर दो व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अवैध रूप से गांजा और स्मैक को कच्ची बस्तियों और युवाओं को बेचने का काम करते थे. वहीं, पुलिस आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है.