शाहपुरा (जयपुर). पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाहपुरा थाना इलाके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 ग्राम स्मैक जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश विराटनगर के बलेसर व विष्णु शाहपुरा का रहने वाला है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन हाईवे अभियान चलाया हुआ है.
अभियान के तहत शाहपुरा क्षेत्र में मादक पदार्थों के बिक्री होने की सूचना मिल रही थी. इस पर शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में एएसआई अशोक मीणा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौड़, निहाल सिंह, रामनिवास लाठर, सत्येंद्र, महेंद्र, कांस्टेबल सुरेंद्र, सूरज, ओमवीर, राजपाल सिंह, सतवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई.