जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर लंबे समय के बाद मौसम विभाग की चेतावनी बंद हुई है . मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक अब राजस्थान का मौसम साफ रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में दिन के तापमान में भारी उछाल देखने को मिल सकती है. वहीं रात के तापमान में भी कमी आ सकती है. साथ ही दिवाली तक सर्दी के मौसम की शुरुआत भी हो जाएगी.
बता दें कि प्रदेश में जुलाई में मानसून की दस्तक के बाद से ही रोजाना मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जा रही थी. ऐसे में अब लंबे समय के बाद मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आने वाले अब कुछ दिन तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. लेकिन प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद से ही सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं.