राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ - मौसम विभाग

प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद विभिन्न हिस्सों में दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी का तापमान 35 डिग्री पर बना हुआ है तो श्रीगंगानगर और चूरू का तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में दिवाली तक सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.

jaipur news, rain stopped, जयपुर समाचार, कई क्षेत्र के तापमान में वृद्धि

By

Published : Oct 15, 2019, 10:04 AM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर लंबे समय के बाद मौसम विभाग की चेतावनी बंद हुई है . मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक अब राजस्थान का मौसम साफ रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में दिन के तापमान में भारी उछाल देखने को मिल सकती है. वहीं रात के तापमान में भी कमी आ सकती है. साथ ही दिवाली तक सर्दी के मौसम की शुरुआत भी हो जाएगी.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में वृद्धि हुई

बता दें कि प्रदेश में जुलाई में मानसून की दस्तक के बाद से ही रोजाना मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जा रही थी. ऐसे में अब लंबे समय के बाद मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आने वाले अब कुछ दिन तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. लेकिन प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद से ही सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुरः मालवीय नगर में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि गुलाबी नगरी में सूर्यदेव लगातार अपनी आग बरसा रहे हैं. इससे तापमान भी 35 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. श्रीगंगानगर और चूरू का तापमान तो 38 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अब सर्दी का मौसम दस्तक देने वाला ही है. जिसके चलते जहां दिन के तापमान में उछाल देखने को मिलती है तो रात के तापमान में भारी कमी आ जाती है. साथ ही रात को हल्की सर्दी के साथ ठंडी हवाएं भी चलना शुरू हो जाती है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दिवाली तक सर्दी का मौसम भी शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details