जयपुर.जयपुर शहर वासियों के वाहनों के नंबरो को अब नई पहचान मिलेगी. जयपुर शहर के बाहर रहने वाले लोगों के वाहन आरजे 60 सीरीज में पंजीकृत होंगे. दरअसल पुरानी सीरीज आरजे- 45 में वाहनों की सीरीज खत्म हो रही है. पांच सीटों वाली यानी 5 सीटर क्षमता तक की कारों के लिए नई सीरीज उपलब्ध नहीं है. साथ ही आरजे 14 में भी दुपहिया वाहन, फाइव सीटर से ज्यादा की सीरीज उपलब्ध नहीं है. आरजे-14 और आरजे-45 में पहले से जयपुर शहर के वाहनों के नंबर पंजीकृत हो रहे हैं. अब दोनों नंबरों की सीरीज खत्म होने पर नंबर आरजे-60 में पंजीकृत होंगे.
जयपुर आरटीओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक जयपुर शहर के वाहनों के नंबर आरजे 45 में पंजीकृत किए जा रहे हैं. लेकिन आरजे 45 की सीरीज खत्म होने के चलते अब नई सीरीज आरजे 60 में वाहनों के पंजीकरण किए जाएंगे. इससे पहले जयपुर शहर के वाहनों का पंजीकरण आरजे 14 में किया जा रहा था. आरजे 14 की सीरीज पूरी होने के बाद आरजे 45 शुरू किया गया. लेकिन अब कई वाहनों में आरजे 45 की सीरीज भी खत्म हो रही है. ऐसे में दोनों नंबरों की सीरीज समाप्त हो जाने पर आरजे 60 में वाहन पंजीकृत किए जाएंगे.