जयपुर.स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. उसके साथ ही बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए मांग की है कि बाबूलाल कटारा से सख्ती से पूछताछ की जाए, ताकि और भी खुलासे हों. उन्होंने बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्यता से बर्खास्त करने और नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने की भी मांग की.
ये भी पढ़ेंःRPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई ने कबूला गुनाह, कमरा नं 303 से जुड़ा राज आया सामने!
अंतिम कड़ी तक जांच की मांगः प्रदेश की युवा बेरोजगारों की ओर से सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार मांग की जा रही थी कि अंतिम कड़ी तक इसकी जांच की जाए. ये जाना जाए कि पेपर कहां लीक हुआ, कौन इसमें लिप्त था. कहां-कहां पेपर भेजा गया और इसका मुख्य सरगना कौन हैं. इस पर मंगलवार को एसओजी ने कार्रवाई करते हुए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. इनके साथ सख्ती से पूछताछ करने की मांग की गई है. इससे यह पता चलेगा कि बाबूलाल कटारा ने आज तक किस-किस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया है, किस-किस को ये पेपर भेजे गए हैं, किस किस के साथ मिलीभगत है, इस सब का जनता के सामने खुलासा होना चाहिए, ताकि सभी युवा बेरोजगारों के सामने स्थिति स्पष्ट हो.