विराटनगर (जयपुर). भाबरू थाना इलाके के रामपुरा खुर्द गांव में घर के बाहर एक ट्रैक्टर ने अधेड़ को टक्कर मार दी. हादसे में अधेड़ की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया. उन्होंने सड़क पर पत्थर आदि डालकर जाम भी लगा दिया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ गए.
ये भी पढ़ेंःChittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
ग्रामीणों में रोषः बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी प्रहलाद अपने मकान से बाहर जा रहा था. मकान से थोड़ी दूरी पर एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में प्रहलाद की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध शुरू कर दिया और धरना देकर बैठ गए. ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर व छड़ियां डालकर जाम कर दिया. सूचना पर डीएसपी व भाबरू थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि और राजकीय नौकरी दिलाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास कर रही है.
घर में एकमात्र कमाने वाला था प्रहलादःओमप्रकाश सांचौदिया श्री रैगर विकास समिति के महासचिव ने बताया कि मृतक प्रहलाद की उम्र 48 वर्ष है. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार में उनका बड़ा भाई अपंग है. जिसकी जिम्मेदारी भी वहीं उठाता था. मृतक के 6 बेटियां व एक 10 साल का बेटा है. धरना स्थल पर विराटनगर उपखंड अधिकारी बजरंग स्वामी, डीवाईएसपी संजीव चौधरी,भाब्रू थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर मय जाब्ता धरना स्थल पर मौजूद हैं.