जयपुर.उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने जोधपुर-व्यास जोधपुर ट्रेन में स्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की है. बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यात्री यातायात के दबाव के कारण जोधपुर-व्यास, जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में दो साधारण श्रेणी के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इन ट्रेनों में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा था. ऐसे में इस ट्रेन में दो साधारण श्रेणी के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी भी की है. हालांकि रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए समय-समय पर ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों पर बढ़ोतरी की जाती है. अभी तक प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में इस तरह से डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.