जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि पूरे शहर में सेनेटाइजेशन का एक्शन प्लान बनाकर समय और दिनांकवार कलेंडर प्रस्तुत करें. शर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में जिला कलेक्टर डाॅ. जोगाराम, आयुक्त नगर निगम वीपी सिंह और अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान की बैठक लेकर शहर में सेनेटाइजेशन और परकोटे से बाहरी इलाके में सैम्पलिंग के बारे में भी निर्देशित किया है.
वहीं शर्मा ने नगर निगम में सेनेटाइजेशन की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कहीं-कहीं शिकायतें आ रही हैं कि संक्रमित क्षेत्र एवं प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन ठीक से नहीं हो पा रहा है. जिसके लिए सुनिश्चित कार्यक्रम जारी किया जाएंगे. वर्तमान में नगर निगम ने 40 फायर बिग्रेड वाहनों और 110 नेपसेक स्प्रेयर से सेनेटाइजेशन काम किया है.