आज तक कोई "माइ का लाल" एक दाग नहीं लगा सका जयपुर.राजस्थान में सचिन पायलट की बीते 5 दिनों से चल रही जन संघर्ष यात्रा सोमवार को समाप्त हुई. बीते 4 दिनों से पायलट की इस यात्रा में अब तक कोई पायलट समर्थक विधायक या मंत्री नहीं दिखाई दिया था. वहीं गहलोत सरकार की कैबिनेट में मंत्री हेमाराम चौधरी सोमवार को दिखाई दिए और वह पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ पैदल चले.
मैं सीएम गहलोत का कुछ नहीं कर सकता-हेमारामःइस यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि साल 1980 से राजनीतिक में हूं. मेरे राजनीतिक में जीवन में कोई दाग नहीं है. कोई "माई का लाल" मुझ पर आरोप नहीं लगा सका, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो आरोप लगाए उससे मैं आहत हूं. हालांकि मैं मुख्यमंत्री का कुछ कर नहीं सकता. राजस्थान के बादशाह हैं इसलिए मैं उनका मुंह बंद नहीं कर सकता. अगर मुख्यमंत्री यह मानते हैं कि मैंने भ्रष्टाचार किया है तो वह मुझे अपनी मंत्रिमंडल में क्यों लेकर बैठे हैं, आज ही मुझे वह इस पद से हटा दें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी 10 करोड़, कभी 15 करोड़, कभी 20 करोड़ और कभी 50 करोड़ के आरोप लगाए. उनके आरोपों का हम कुछ कर तो नहीं सकते लेकिन हमें काफी कष्ट है.
ये भी पढ़ेंःगरीब, जरूरतमंद और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए बनाया वीरेंद्र धाम-कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी
जनता पहुंची इसलिए मैं कैसे पीछे रहताः उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने मना किया था इसलिए 4 दिन यात्रा में नहीं आया, लेकिन जब जनता इसमें पहुंची तो हमारा पीछे रहने का कोई औचित्य नहीं. 4 दिनों तक भले ही सचिन पायलट के समर्थक विधायक उनके साथ पैदल मार्च में दिखाई नहीं दिए हो लेकिन सोमवार को कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हेमाराम चौधरी भी इस यात्रा में शामिल हुए. हेमाराम ने कहा कि पायलट ने हमें इस यात्रा में शामिल होने से मना किया था. इसी के चलते इस यात्रा का हम हिस्सा नहीं बने. सोमवार को यात्रा का अंतिम दिन है इसलिए मुझसे रहा नहीं गया और मैं मना करने के बावजूद इस यात्रा में शामिल हुआ.
ये भी पढ़ेंःमंत्री हेमाराम चौधरी ने दिए राजनीति छोड़ने के दिए संकेत !...बोले- आने वाला समय युवाओं का
सरकार वसुंधरा ने बचाई या कांग्रेस विधायकों नेःआश्चर्य होता है अशोक गहलोत के बयानों पर सरकार वसुंधरा राजे ने बचाई या कांग्रेस विधायकों और कांग्रेस आलाकमान ने यह अचरज की बात है. हेमाराम चौधरी ने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष में रहते खुद आरोप लगाए और अब उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी सरकार वसुंधरा राजे ने बचाई. ऐसे में वह जवाब दें कि उनकी सरकार कांग्रेस विधायकों और कांग्रेस हाईकमान ने बचाई या वसुंधरा राजे ने. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के इस तरह के बयान उनकी समझ के बाहर है. हेमाराम ने बाद में सभा को संबोधित करते हुए भी अपनी बात रखी और कहा कि आज रैली में आने से लोगों को रोका गया लेकिन अगर इतनी संख्या में लोगों को देख कर भी भी आंख नहीं खुली तो चुनाव के बाद सोचने का भी कोई फायदा नहीं होगा.
हम अपराधी हैं तो हमारे साथ आई जनता भी अपराधीः हमने नेतृत्व परिवर्तन की बात की है वह अपराध नहीं है. अपराधी वह हैं जो चापलूसी कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और उन्हें जेल में डालना चाहिए. मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हमने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की बात की थी, जो कोई अपराध नहीं है. अगर वह अपराध था तो आज जो इस बड़ी तादाद में यहां जनता पहुंची है वह भी अपराधी हैं. हेमाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि जो उनकी चापलूसी कर प्रदेश में भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन्हें जेल में डालें.