जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विभाग की नई टीम के सदस्यों ने बुधवार को मोर्चा संभाला. जहां स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव पद पर डॉ. जोगाराम के स्थान पर महेश चंद्र शर्मा ने कार्यभार संभाला. वहीं डॉ. जोगाराम जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त की कुर्सी पर बैठे. इसके अलावा हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त विश्राम मीणा भी रिलीव होकर अपने नए डिपार्टमेंट सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में पहुंचे. हालांकि उनके स्थान पर अक्षय गोदारा गुरुवार को कुर्सी संभालेंगे. IAS टी. रविकांत नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में प्रमुख सचिव शासन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.
ये भी पढ़ेंःजयपुर में 950 व्यापारियों पर लटकी रोजगार संकट की तलवार, मंत्री शांति धारीवाल ने भी मायूस लौटाया
जेडीए के वर्तमान प्रोजेक्ट के बारे में ली जानकारीःजयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त डॉ. जोगाराम को पूर्व आयुक्त रवि जैन से कार्यभार ग्रहण करवाया. जेडीसी की कुर्सी सम्भालते ही उन्होंने अधिकारियों से जेडीए के वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध रूप से निस्तारण हो. राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा कराने और प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अंतर्गत तय लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने जेडीए के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए भी विशेष प्रयास कर विभिन्न प्रकरणों की पेंडेंसी जीरो करने के निर्देश दिए. डॉ. जोगाराम ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. जबकि प्रवर्तन शाखा की ओर से की गई कार्रवाइयों और कार्यदायित्वों की जानकारी ली.
आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएंःउन्होंने नागरिक सेवा केंद्र और जेडीए की ओर से दी जा रही सेवाओं, डीटीएस, संपर्क पोर्टल ऑक्शन की कार्यप्रणाली, नवीन योजनाओं के सृजन, राजस्व संबंधी प्रकरण, उद्यानिकी शाखा, आईटी शाखा, टाउन प्लानिंग शाखा के कार्यों के साथ-साथ मास्टर प्लान और नॉर्थन रिंग रोड की विस्तृत जानकारी ली. दूसरी ओर नवनियुक्त एलएसजी सचिव महेश चंद्र शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों से कहा कि राज्य की फ्लैगशिप और विभागीय योजनाओं, जन-घोषणाओं, बजट घोषणाओं का सकारात्मक रूप से संवेदनशीलता, पारदर्शिता के साथ पूरा करें. जनकार्यों को त्वरित गति से जन आकांक्षाओं के अनुरूप निस्तारित करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाए.