राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur New Police Commissioner : बीजू जॉर्ज जोसफ ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण को लेकर कही यह बात - उत्कृष्ट पुलिसिंग का मॉडल

जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. वे शाम को पुलिस मुख्यालय से कमिश्नरेट पहुंचे, जहां अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति का खुलासा किया.

Biju George Joseph Took Charge
बीजू जॉर्ज जोसफ ने संभाला कार्यभार

By

Published : Aug 3, 2023, 7:18 PM IST

बीजू जॉर्ज जोसफ ने संभाला कार्यभार

जयपुर. राजस्थान में जयपुर पुलिस के नए मुखिया के रूप में एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने कार्यभार संभाल लिया है. पुलिस आयुक्तालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश की पालना में जयपुर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है. हमारी टीम का यह प्रयास होगा कि जयपुर सिटी को एक उत्कृष्ट पुलिसिंग का मॉडल दे पाएं. हमारी प्राथमिकता यह रहेगी कि कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखें. अपराध पर नियंत्रण रखें. जयपुर शहर में यातायात सुचारू रहे और असहाय व पीड़ित लोगों की सुनवाई त्वरित और संवेदनशीलता के साथ हो.

जो अच्छा काम चल रहा है उसे जारी रखेंगे : बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि अभी जो अच्छा काम चल रहा है, उसे जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद यदि किसी क्षेत्र में कुछ नवाचार करने की दरकार महसूस हुई तो नए प्रयोग भी किए जाएंगे.

पढ़ें :जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, आनंद श्रीवास्तव बने ADG लॉ एंड ऑर्डर

अधिकारियों के साथ ली बैठक : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कमिश्नरेट में सभी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर शहर के सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अपराध की स्थिति की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर नियंत्रण रखने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्देश भी दिए.

एडीजी विजिलेंस के पद पर रहे जोसफ : बीजू जॉर्ज जोसफ साल 2020 से पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विजिलेंस) के पद पर थे. अब सरकार ने उन्हें जयपुर कमिश्नर बनाकर जयपुर पुलिस की कमान दी है. जयपुर के निवर्तमान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details