जयपुर.ऑर्गेनिक मेडिसिनल प्लांट्स की खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता को नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से नवाजा है. डॉ. अतुल गुप्ता राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश में ऐसे पहले व्यक्ति हैं. जिन्हें 2019 में जैविक खेती के लिए यह मानद उपाधि दी गई है.
बता दें कि इन अवार्ड्स के लिए विभिन्न क्षेत्रों से करीब 250 से अधिक लोगों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 12 जनों को अलग-अलग क्षेत्र के मानद उपाधि दी गई. इनमें राजस्थान से एकमात्र व्यक्ति डॉ. अतुल गुप्ता को एग्रीकल्चर साइंस में मानद उपाधि से नवाजा गया है.
इसके अलावा नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने सिंगर अनु मलिक, प्रोफेसर आनंद शुक्ला, खुशाल किशोर दुबे, मनोज कुमार सिंह, मोनिका गर्ग, नरेश चंद्र गोयल, नवनीत जे कृष्णा, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. संजीव बाघी, डॉ. सुषमा अग्रवाल, स्वामी सचिदानंद तीर्थ को भी मानद उपाधि से नवाजा है.