जयपुर नगर निगम साधारण सभा की बैठक स्थगित...बजट भी अटका - Mayor
साधारण सभा की बैठक में निगम का चालू वर्ष का बजट पारित होना था. इसके लिए 31 जनवरी और 4 फरवरी को निगम कार्यालय से सूचना जारी हुई थी और वित्त समिति की ओर से बजट संबंधी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई थी.
फोटोः जयपुर नगर निगम
जयपुर. राजधानी में शहरी सरकार जयपुर नगर निगम की 7 फरवरी से शुरू होने वाली साधारण सभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में निगम की ओर से वार्षिक बजट भी पारित होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने 12वीं साधारण सभा को स्थगित करने के संबंध में नोटिस जारी किया है. साधारण सभा की बैठक में निगम का चालू वर्ष का बजट पारित होना था. इसके लिए 31 जनवरी और 4 फरवरी को निगम कार्यालय से सूचना जारी हुई थी और वित्त समिति की ओर से बजट संबंधी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई थी.
वहीं 4 तारीख को साधारण सभा से जुड़े एजेंडे भी शहर के पार्षदों को पहुंचा दिए गए थे. साधारण सभा की बैठक स्थगित होने का एक कारण निगम महापौर विष्णु लाटा की खराब तबियत भी माना जा रहा है. लाटा को आज ब्लड प्रेशर की बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार के उनके सभी कार्यक्रम निरस्त भी कर दिए गए हैं.
हालांकि बैठक स्थगित करने के कारणों को लेकर आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया कि साधारण सभा की बैठक की अगली तारीख जल्द जारी की जाएगी. उस बैठक में शहरी बजट पारित किया जाएगा.