जयपुर. राजधानी में अवैध रूप से चल रहे रूफटॉप रेस्टोरेंट को लेकर प्रशासन सख्त है. जयपुर नगर निगम ने अब स्वायत्त शासन विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रूफटॉप रेस्टोरेंट चलाने वालों पर कार्रवाई करेगा. इसके लिए निगम ने एक टीन गठित कर जांच शुरू कर दी है.
ETV BHARAT की खबर का असर: जयपुर नगर निगम अवैध रूफटॉप रेस्टोरेंट पर करेगा कार्रवाई - रूफटॉप रेस्टोरेंट
जयपुर में अवैध रूप से चल रहे रूफटॉप रेस्टोरेंट को लेकर ईटीवी भारत की खबर पर नगर निगम ने संज्ञान लिया है. अब राजधानी में बिना लाइसेंस चल रहे ऐसे रेस्टोरेंट को बंद किया जाएगा.
जयपुर के व्यवसायिक और आवासीय छतों पर चल रहे अवैध रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर अब गाज गिरेगी. दरअसल, ईटीवी भारत ने 'जयपुर में बिना सुरक्षा इंतजाम के धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध रूफटॉप रेस्टोरेंट....फायर एनओसी भी नहीं' के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन हरकत में आया है. इस संबंध में जहां एक और फायर समिति के चेयरमैन भगवत सिंह देवल ने सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही. वहीं निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने कहा कि रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को लेकर एक टीम गठित की गई है, जो इसकी विस्तृत जांच करेगी. यदि रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के पास लाइसेंस ही नहीं है, तो उन्हें बंद किया जाएगा.
आपको बता दें कि बीते साल स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जिला कलेक्टर, महापौर और आयुक्त को सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं चलने वाले रूफटॉप रेस्टोरेंट, बार और डिस्कोथेक बंद करने के संबंध में आदेश जारी किए थे. साथ ही कार्रवाई की सूचना राज्य सरकार को भेजने की भी आदेश दिए थे. जिस पर अब तक संजीदगी नहीं दिखाई गई है.