राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दो नगर निगम को लेकर मांगी गई आपत्तियों में से 115 खारिज

जयपुर में राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर के 91 वार्डों को बढ़ा कर 250 वार्डों का नक्शा जारी किया गया था. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, नक्शे को लेकर जनता से आपत्तियां मांगी गई थी. जिसमें 137 आपत्तियां सामने आई है. इन आपत्तियों में से 22 आपत्तियों को योग्य मानते हुए 115 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया.

जयपुर की खबर, Additional Commissioner Arun Garg
जयपुर के 91 वार्डों को बढ़ा कर 250 वार्ड़ों का नक्शा जारी

By

Published : Dec 27, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 10:39 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर के दोनों निगमों में वार्डों के पुनर्गठन का काम अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इस संबंध में बीते दिनों जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के 250 वार्डों का नक्शा जारी किया गया था और जनता से आपत्तियां मांगी गई थी. सीमांकन को लेकर 137 आपत्तियां सामने आई थीं. इनमें से 22 आपत्तियों को योग्य मानते हुए निस्तारित किया गया. जबकि 115 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया. आपत्तियों का निस्तारण कर अब प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. अब 5 जनवरी को वार्डों का अंतिम स्वरूप शहर की जनता के सामने होगा.

जयपुर नगर निगम को दो भागों में बांटकर 91 वार्डों से बढ़ाकर 250 वार्डों के पुनर्गठन को लेकर किए गए सीमांकन पर 137 आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया. इनमें से 115 आपत्तियों को खारिज किया गया. जबकि 22 आपत्तियां का निस्तारण किया गया है. जिसमें कॉलोनी का नाम छूटने या फिर नक्शे में चिन्हित नहीं किए जाने की आपत्ति थी. जबकि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के बीच से रेलवे लाइन गुजरने की आपत्ति भी सामने आई थी.

जयपुर के 91 वार्डों को बढ़ा कर 250 वार्ड़ों का नक्शा जारी

परिसीमन का काम देख रहे जयपुर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि 20 दिसम्बर को आपत्ति पेश करने का अंतिम दिन था. इस दौरान जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर दोनों निगमों की कुल 137 आपत्तियां प्राप्त हुई थी. इनमें करीब 72 हेड ऑफिस में जबकि 65 जोन कार्यालयों पर प्राप्त हुई थी.

पढ़ें- मेरे नारे मत लगाओ भैया, मेरी ना कोई दौड़ है और ना ही किसी से होड़ हैः सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि सभी आपत्तियों को संबंधित विधानसभा प्रभारियों को भेज दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों की हर पहलू से जांच के बाद मुख्यालय पर रिपोर्ट पेश की गई थी. उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्तियों में से महज 16 आपत्तियां स्वीकार की गई. जबकि 6 को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है. ऐसे में इन 22 आपत्तियों का करेक्शन कर रिपोर्ट डीएलबी भेजी गई है. बहरहाल, एक लंबी प्रक्रिया से गुजरते हुए अब वार्डों के पुनर्गठन का काम आखिरी दौर में चल रहा है और 5 जनवरी को आम जनता का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details