राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पेंसिल घोटाले मामले में पीड़ितों के साथ थाने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा - Kirodi Lal Meena

जयपुर के मालवीय नगर थाने में करोड़ों रुपए की पेंसिल ठगी के प्रकरण दर्ज किए गए ,तो वहीं विद्याधर नगर थाने में भी पेंसिल का कारखाना लगाने के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने का प्रकरण सामने आया है.

पेंसिल घोटाले मामला,Pencil Scam Case

By

Published : Sep 21, 2019, 3:44 AM IST

जयपुर.राजधानी में पेंसिल घोटाले का मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जहां गत दिनों पूर्व मालवीय नगर थाने में करोड़ों रुपए की पेंसिल ठगी के प्रकरण दर्ज किए गए थे ,तो वहीं विद्याधर नगर थाने में भी पेंसिल का कारखाना लगाने के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का प्रकरण सामने आया है.

पेंसिल घोटाले मामले में पीड़ितों के साथ थाने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा

वहीं पेंसिल ठगी प्रकरण में पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से ठगी का शिकार हुए. लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए सैकड़ों की संख्या में ठगी का शिकार हुए पीड़ित, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ नारेबाजी करते हुए मालवीय नगर थाने पहुंचे.

ये पढ़ें: मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा

मालवीय नगर थाने का घेराव करने के बाद ठगी का शिकार हुए, पीड़ित लोगों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बेरोजगार व्यक्तियों की राशि वापस लौटाने की मांग की गई.
इसके साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार को इस घोटाले पर विशेष ध्यान देना चाहिए और साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर बेरोजगार लोगों को उनकी राशि वापस लौटानी चाहिए. किरोड़ी ने कहा कि यदि प्रकरण में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details