राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे वारदात - नशे के लिए करते थे वारदात

राजस्थान की राजधानी जयपुर की पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को 2 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

jaipur mobile robbery gang busted
मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 10:57 PM IST

जयपुर.राह चलते लोगों से मोबाइल लूट करने के मामले में जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. मंगलवार को पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों राजेश और राहुल बंजारा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त गई है. आरोपियों से करीब आधा दर्जन वारदातों को करना स्वीकार किया है.

विगत 11 मार्च को पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायतः डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. 11 मार्च को पीड़ित अजीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 10 मार्च के दिन वह सीतापुरा से अपने घर जा रहा था. रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए. युवक पीड़ित का मोबाइल छीन कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सांगानेर सदर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ेंःBarmer Loot Case : कोल्ड ड्रिंक व्यापारी से 6 लाख की लूट के मामले में 2 गिरफ्तार, मौज-मस्ती के लिए दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी फुटेस खंगाले गएः पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर सामने आया कि सीतापुरा रीको में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर जगह-जगह पर मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की स्पेशल टीम ने रीको एरिया में जगह-जगह पर अपनी मौजूदगी रखते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों पर निगरानी शुरू कर दी. मंगलवार को सीतापुरा रीको एरिया में संदिग्ध दो युवकों को दस्तयाब करके पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश और राहुल को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और घटना के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशा करने की आदी हैं. शाम के समय सीतापुरा रीको एरिया में सुनसान सड़कों पर राह चलते लोगों से मौका देखकर मोबाइल छीन कर भाग जाते थे. मोबाइल फोन को औने पौने दामों पर बेचकर नशा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details