जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 19 नए जिले और 3 संभागों की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खेला. बावजूद इसके सरकार विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पाई. विपक्ष तो दूर अब सरकार के सत्ता पक्ष के विधायक ही अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को तिजारा से आने वाले कांग्रेस के विधायक संदीप यादव भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से नाराज होकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि नाराज विधायक को मनाने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी आए, लेकिन यादव नहीं माने उन्होंने कह दिया कि भिवाड़ी राजस्थान की आर्थिक राजधानी है. ऐसे में भिवाड़ी की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आर्थिक राजधानी की क्यों हुई उपेक्षाः संदीप यादव ने कहा कि मुझे जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा है, मेरे क्षेत्र की जनता के साथ हो रही नाइंसाफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भिवाड़ी को जिला बनाया जाए तिजारा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. भिवाड़ी राजस्थान की आर्थिक राजधानी है. जिसे नजरअंदाज क्यों किया गया, यह समझ से परे है. भिवाड़ी सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर है. उसकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार मांग की जा रही थी कि भिवाड़ी को जिला बनाया जाए. जिलों की जो घोषणा हुई उसमें मेरे क्षेत्र के लोगों को निराशा हाथ लगी है. आज उन्हीं क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान रखते हुए मुझे मजबूरन इस विधानसभा के बाहर धरने पर बैठना पड़ रहा है.