राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ERCP पर मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ...यहां जानिए पूरा मामला - कांग्रेस ने उठाये सवाल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक बार फिर अपने वायरल वीडियो को लेकर सुखियों में हैं. इस बार ERCP प्रोजेक्ट को लेकर है. वायरल वीडियो में शेखावत बोल रहे हैं कि 46 हजार करोड़ दे दूंगा राज (सरकार) बना दो. अब कांग्रेस इस वीडियो के जरिये प्रोजेक्ट को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

jaipur minister gajendra ahekhawat on ERCP
राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ-गजेंद्र शेखावत

By

Published : Jun 26, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:23 PM IST

जयपुर.ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हमेशा ही गर्म रहा है. राज्य और केंद्र सरकार के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर जुबानी हमला कमोबेस हर सभा में होता रहा हैं. ERCP का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो को लेकर है. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं कि 46 हजार करोड़ रूपये दे दूंगा. राजेंद्र राठौड़ यानी नेता प्रतिपक्ष यहीं है राज बना दो. विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये विडियो बीजेपी नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करता है.

ये भी पढ़ेंःजयपुर-जोधपुर को दो जिलों में तोड़ने के निर्णय को केंद्रीय मंत्री ने बताया कुकृत्य, पीएम मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर कही ये बात

स्थानीय नेता के ERCP की मांग पर दिया था जवाबःदरअसल वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर में सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के वक्त का बताया जा रहे. जिसमें एक स्थानीय नेता ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि पूर्वी राजस्थान में ERCP प्रोजेक्ट की आवश्यकता के बारे में कहते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते हुए दिख रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके कार्यक्रम में होने के चलते बात नहीं हो सकी.

कांग्रेस ने उठाए सवालः वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र और आचरण समय-समय सामने आता रहता है. यह वीडियो ERCP पर⁦ गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष ⁦राजेंद्र राठौड़ सहित सभी पूर्वी राजस्थान के नेताओ को बेनकाब करता है. 2023 में जनता फिर से ⁦अशोक गहलोत का दिल से का नारा देने लगी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया कि राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये निकृष्ट और कुंठित सोच का प्रमाण है. ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का ये "हीन व हलका" आचरण देखिए. सत्ता के लालची कह रहे हैं "ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो".

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details