राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घाटे से उबरने के लिए जयपुर मेट्रो ने बढ़ाया किराया - मेट्रो घाटा

खुद को घाटे से उबारने के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किराए में वृद्धि की है. हालांकि कुछ राहत जयपुर मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड पर जरूर दी है.

जयपुर मेट्रो का किराया बढ़ा

By

Published : May 29, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर.मेट्रो ने किराए के ₹11 और ₹17 के स्लैब में ₹1 की वृद्धि की है. हालांकि ₹6 के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई. इसका कारण अधिसूचित फार्मूले के तहत परिचालन और अनुरक्षण व्यय में वृद्धि को बताया जा रहा है. ये नई दरें 1 जून से प्रभावी रूप से लागू होंगी.

कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में जयपुर मेट्रो की सौगात शहरवासियों को मिली. लेकिन तब से लेकर अब तक जयपुर मेट्रो शहर वासियों के मन में अपनी जगह नहीं बना पाई. यही वजह है कि यात्री संख्या नहीं बढ़ने से सालों बीत जाने के बाद भी जयपुर मेट्रो घाटे में चल रही है और अब जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसके किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

वीडियोः जयपुर मेट्रो ने दो स्लैब में बढ़ाया किराया

जयपुर मेट्रो के द्वारा किराए के ₹11 और ₹17 के स्लैब में ₹1 की वृद्धि की गई है. जबकि ₹6 किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई. लेकिन हर बार लाइन में लगकर टिकट/टोकन खरीदकर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने और कैशलेस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर किराए में 10% की छूट दी गई है. हालांकि मेट्रो एमडी सुबीर कुमार की मानें तो मेट्रो रेल प्रशासन ने अधिसूचित फार्मूले के तहत परिचालन और अनुरक्षण व्यय में वृद्धि के कारण किराए में बढ़ोतरी की है. ये नई दरें 1 जून से प्रभावी रूप से लागू होंगी, जिसकी अवधि फिलहाल 31 मार्च 2021 रखी गई है.

यात्रा स्लैब किराया टोकन से किराया स्मार्ट कार्ड से

स्टेशन टोकन किराया स्मार्ट कार्ड से किराया
2 स्टेशन 6 रुपए 6 रुपए
3 से 5 स्टेशन तक 12 रुपए 10.80 रुपए
6 से 8 स्टेशन तक 18 रुपए 16.20 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details