कोटपूतली (जयपुर).कोरोना संकट को देखते हुए कोटपूतली में प्रशासन अब ज्यादा सख्त हो गया है. साथ ही, कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की तैयारी भी दिखने लगी है. रविवार को SDM कार्यालय में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में ADM, SDM, DSP, कोटपूतली और पावटा तहसीलदार, थाना इंचार्ज, कृषि मंडी सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में फल मंडी व्यापारियों से भी विचार विमर्श किया गया. ADM सतवीर यादव ने बताया कि भामाशाहों से अपील की गई है कि वे जरूरतमंदों को तैयार भोजन देने के बजाय सूखा राशन वितरित करें.
वहीं लंबी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी अब रोटेशन में आराम देने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा अब बाहर से कोटपूतली आने वालों को भी हर हाल में 14 दिन आइसोलेशन में रहने को पाबंद किया जाएगा.