राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शहरी क्षेत्र में चिकित्सा टीम ने 568 संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सैंपल - Jaipur News

कोरोना वायरस के खिलाफ चिकित्सा टीमें लगातार काम कर रही हैं. जिसके चलते शहरी क्षेत्र में टीमों ने 568 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल लिए हैं. इसी के साथ लगातार लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव और रोकथाम की जानकारी देकर कर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की समझाइश दी जा रही है.

जयपुर न्यूज़,  568 संदिग्धों के सैंपल , कोरोना वायरस,  रैंडमली सैंपल,  Jaipur News,  Sample of 568 suspects,  Corona virus,  Random sampling in Jaipur
जयपुर में रैंडम सैंपलिंग

By

Published : May 14, 2020, 7:37 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के खिलाफ चिकित्सा विभाग निरंतर जंग लड़ रहा है. चिकित्साकर्मी नियमित रूप से सैम्पलिंग, सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं. जिसके तहत सीएमएचओ जयपुर प्रथम की चिकित्सा टीम ने बुधवार को 568 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल लिए है.

कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को निरंतर जागरूक कर रहा है. इसी के साथ जिले में स्वास्थ्यकर्मियों ने अब तक स्क्रीनिंग के दौरान आईएलआई, पॉजिटिव के कांटेक्ट, हाई रिस्क में आए हुए लोगों के सैम्पल लिए हैं. इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर प्रथम के शहरी क्षेत्र रामगंज में 100, विद्याधर नगर में 67, नगर निगम लालकोठी में 30, नींदड़ हरमाड़ा में 55, तोपखाना देश में 30, आमेर में 69, तालकटोरा में 15, सेन्ट्रल जेल मे 109 ,सिविल लाईन मे 71 और ईएसआई मे 14 सैम्पल समेत कुल 568 सैम्पल लिए गए हैं.

ये पढ़ें-जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद पुलिसकर्मियों को अधिकारियों और जवानों ने दी श्रद्धांजलि

वहीं लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव और रोकथाम की जानकारी देकर कर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की समझाइश भी दी जा रही है. इसी के साथ जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रैंडम सैपलिंग शुरू की गई है और जयपुर के अलग अलग इलाकों से लोगों के सैम्पल लिए जा रहे है. इससे पहले भी कई इलाकों में रैंडमली सैंपल लिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details