जयपुर. लोकतंत्र व्यवस्था में किसी का प्रभाव नहीं होता है. लोगाें स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही मध्य है. निर्दलीय प्रत्याशियों का लोकसभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं है. यह बात कही सोमवार को अपने परिवार के साथ मतदान करने आए जयपुर मेयर विष्णु लाटा ने.
जयपुर मेयर विष्णु लाटा ने अपने परिवार संग किया मतदान - rajasthan
राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशियों का खास प्रभाव नहीं है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और कॉग्रेस में से ही कोई एक जीतेगा. राजस्थान में एक भी निर्दलीय सीट आने वाली नहीं है. लाटा ने मानसरोवर एसएफएस स्थित सामुदायिक केंद्र पर बने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान का प्रयोग किया.
वहीं इसी मतदान केंद्र पर भाग संख्या 142 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई. ईवीएम खराब होने के चलते लम्बी कतारों में लगे मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्हें ईवीएम खराब के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पीठासीन अधिकारी 1 घंटे में नई मशीन आने की बात कही है.