जयपुर.राज्य सरकार द्वारा 'नो मास्क को नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन, जब हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर और उपमहापौर असलम फारुकी साथी पार्षद के साथ इस अभियान के तहत मास्क वितरण करने पहुंचीं तो खुद ही बेपरवाह दिखीं. मेयर लोगों को मास्क बांटते और उन्हें लगाने की सलाह देती नजर आईं, लेकिन खुद ही इसे फॉलो करना भूल गई. हालांकि, बाद में निगम अधिकारियों ने उनको ध्यान दिलाया.
महापौर मुनेश गुर्जर और उपमहापौर असलम फारुकी साथी पार्षद के साथ इस अभियान के तहत मास्क वितरण करने पहुंचे. यह भी पढ़ें:भरतपुर में अपने आगे चल रही गाड़ी में भिड़ी एंबुलेंस, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
शहर का निरीक्षण किया
बता दें कि महापौर मुनेश गुर्जर और उपमहापौर असलम फारुकी ने गोविंद देव जी के दर्शन के साथ शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद, निगम के अधिकारी-कर्मचारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं. महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा आज ठाकुर जी के आशीर्वाद के साथ कार्य का शुभारंभ किया है.
गोविंद देव जी के दर्शन के बाद शहर का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मुनेश गुर्जर. निरीक्षण के दौरान कचरे, टूटी सड़कों की समस्या सामने आई है. इन कमियों को दूर किया जाएगा. इस दौरान कोरोना जागरूकता के लिए मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी दिया. :इस दौरान क्षेत्र में कचरे के ढेर को देखकर डिप्टी मेयर असलम फारूकी ने निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही नियमित कचरा संग्रहण को लेकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.