जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. पिछले दो दिनों से सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे थे लेकिन सोमवार को राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना मिजाज भी बदला. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया था. दोपहर बाद राजधानी जयपुर के मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर, राजा पार्क सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही तेज धूल भरी आंधी का दौर भी जारी रहा.
बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में आंशिक गिरावट भी देखने को मिली और इसके साथ ही आमजन को गर्मी से राहत भी मिली. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.