शाहपुरा (जयपुर).जिले के शाहपुरा थाना इलाके के ग्राम लेटकाबास में एक विवाहिता ने सोमवार को कमरा बंदकर केरोसीन तेल डालकर आग लगा ली, जिससे विवाहिता की जिंदा जलने से मौत हो गई.
विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या विवाहिता के आग लगा लेने की सूचना पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. उन्होंने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतका मानसिक रुप से कमजोर थी. उसने कुछ दिन पहले भी विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का प्रयास किया था.
पढ़ेंःजालोर: महिला ने नर्मदा नहर में कूदकर की आत्महत्या
बता दें कि सोमवार को सुमन देवी ने अपने घर पर कमरा बंद कर खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. कमरे से आग और धुंआ उठता देखकर आस-पास के ग्रामीण घर की ओर दौड़े. वहीं ग्रामीण ने इसकी सूचना सुमन के परिजनों को दी, जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में सुमन देवी जली अवस्था मे पड़ी हुई थी. यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
पढ़ेंःयुवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की, खुद भी दे बैठा जान
वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना शाहपुरा पुलिस को दी, जिस पर शाहपुरा डीएसपी राजेश मलिक, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस की सूचना पर जयपुर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका पति छीतरमल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. इधर, हादसे के बाद बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.