जयपुर.दीपावली से पहले गुलाबी नगरी के बाजार गुलजार हैं. सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा है. इन सबके बीच बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस ने कमर कस ली है. इस बार खास तौर पर गुलाबी नगरी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा नीली वर्दीधारी बेटियों को दिया गया है. उन्हें बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस किया जाएगा, ताकि कोई भी घटना होने पर उसके सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया जा सके. दरअसल, जयपुर के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इस बार खास तौर पर निर्भया स्क्वॉड की महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है.
इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि बाजार में खरीदारी करने आने वालों में महिलाओं की तादाद ज्यादा होती है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई घटना होने पर महिलाएं खाकी वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के सामने उतनी सहजता से अपनी पीड़ा नहीं रख पाती हैं. इसलिए खास तौर पर निर्भया स्क्वॉड को इस बार गुलाबी नगरी की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. यह टीमें बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों, छेड़छाड़ करने वाले मनचलों और स्नैचर्स पर खास तौर पर नजर रख रही हैं. इस बार बाजारों में निर्भया स्क्वॉड की 200 बेटियों को जयपुर की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें -जयपुर : निर्भया स्क्वॉड ने मनाई ग्रीन दिवाली, रंगोली और स्लोगन्स से लोगों को किया जागरूक
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के अनुसार, दीपावली से पहले गुलाबी नगरी के बाजारों में खासी भीड़ देखी जा रही है. आने वाले दिनों में त्योहार के चलते यह भीड़ काफी बढ़ जाएगी. ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नीली वर्दी और सादा वर्दी में निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जयपुर के सभी चार जिलों में निर्भया स्क्वॉड की 91 टीमों को तैनात किया गया है. जो सुबह 10 बजे से देर रात तक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही हैं. निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी एएसपी रानू शर्मा का कहना है कि स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल बाजार में और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैनी नजर रख रही हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं के साथ ही असामाजिक तत्वों और स्नैचर्स पर भी यह महिला कांस्टेबल नजर रख रही हैं और लगातार कार्रवाई कर रही हैं.