राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 साल की मन्नत झुग्गी झोपड़ियों में तलाश रही टैलेंट, फैशन शो के जरिए जरूरतमंद बच्चों को मिल रहा मुकाम - Jaipur Mannat became inspiration

आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताएंगे, जो खुद 12 साल की है, लेकिन आज अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और अथक प्रयासों के जरिए झुग्गी झोपड़ियों (Jaipur Jhuggi Fashion Show) में रहने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान की छटा बिखेर रही है. वहीं, आज जयपुर की इस मासूम की चर्चा प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है.

Jaipur Jhuggi Fashion Show
झुग्गी झोपड़ियों में टैलेंट की तलाश

By

Published : Oct 24, 2022, 12:14 PM IST

जयपुर.ऐसे तो आपने बहुत से फैशन शो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको 12 साल की मन्नत के यूनिक फैशन कॉन्सेप्ट के बारे में बताएंगे. मन्नत का कॉन्सेप्ट इसलिए (Mannat Modi Became inspiration) भी खास है, क्योंकि उसका मकसद नेक है और वो इसके जरिए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को एक मंच प्रदान करना चाहती है. असल में एक मुस्कान फैशन शो में उन बच्चियों को मौका दिया जा (Fashion show for slum girls) रहा है, जो जरूरतमंद होने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए हर रोज संघर्ष कर रही हैं.

झुग्गी झोपड़ियों में टैलेंट की तलाश:मन्नत अपनी टीम के साथ मिलकर जयपुर के स्लम एरिया में बच्चों के टैलेंट को निखारने में लगी (Looking for talent in slums) है. हाल ही में मन्नत ने एक ऐसा फैशन शो आयोजित किया, जिसमें झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद बच्चियों को उनका हुनर दिखाने का मौका मिला. इन बच्चियों को मन्नत और उसकी मां मिसेज इंडिया 2019 श्वेता मेहता मोदी इन दिनों बस्ती में जाकर रैंप वॉक के लिए तैयार कर रही हैं.

झुग्गी झोपड़ियों में टैलेंट की तलाश

इसे भी पढ़ें - 'Palace on Wheels' 35 पर्यटकों को लेकर पहुंची जयपुर, राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत

मन्नत कहती है - ''इन बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. इन्हें केवल मौके की जरूरत है. ये भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा समय में इनके समक्ष कई चुनौतियां हैं. बावजूद इसके हम इनकी हर संभव मदद कर रहे हैं, ताकि इनकी मुस्कान बनी रहे.''

मन्नत ने आगे कहा - ''हर साल 'एक मुस्कान हमारी भी'नाम से फैशन शो का आयोजन होता है. इस फैशन शो की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ और सिर्फ झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को उनका टैलेंट दिखाने का मौका दिया जाता है. पिछले दो साल से इस फैशन शो का आयोजन हो रहा है.''

मन्नत को इस काम में उसके माता-पिता के साथ ही कई अन्य समाजसेवियों का भी साथ मिल रहा है. जिसके बदौलत मन्नत ने अब अपना ग्रुप बना लिया है, जो झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के लिए फंड एकत्रित करता है. मन्नत को इस काम में सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ जैन सहित कई अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

मन्नत ने जीते कई अवॉर्ड:मन्नत खुद फैशन शो में कई अवॉर्ड जीत चुकी है. ऐसे में अब वो झुग्गी झोपड़ियों की बच्चियों को मंच प्रदान करने को लगातार काम कर रही है. मन्नत 4 साल की उम्र में फैशन शो से जुड़ी और उसकी मां श्वेता मेहता मोदी उसकी प्रेरणा बनी, जो खुद मिसेज इंडिया 2019 रह चुकी हैं. बता दें कि मन्नत मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स में सुपर मॉडल रह चुकी है. इसके अलावा राजस्थान कल्चरल अफेयर मॉडल के साथ आधा दर्जन से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

एक नजर मन्नत की उपलब्धियों पर

  • जनजातीय मंत्रालय की मॉडल
  • विजेता मैक्स लिटिल आइकन
  • 612 लीग में विजेता रही
  • जयपुर रत्न पुरस्कार
  • शॉपर्स स्टॉप मॉडल ऑफ द ईयर
  • कंटेंटो कार्निवल बेस्ट डांसर विनर
  • मॉडल ऑफ वार टैलेंट 2018
  • राजस्थान स्टाइल फेस्ट मॉडल
  • एनएमएस मॉडल
  • बैडमिंटन प्रीमियर लीग में रजत पदक विजेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details