राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान - जयपुर न्यूज

शाहपुरा के निकट बिलवाड़ी घाटी में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची. FSL टीम को भी बुलाया गया. मौके से नमूने लिए गए और कागजातों के आधार पर बिलवाड़ी निवासी प्रदीप जिलेवा के रूप में शिनाख्त की गई.

घाटी में मिला नर कंकाल, Male skeleton found in the valley
बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल

By

Published : Dec 16, 2019, 12:35 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).क्षेत्र के निकट बिलवाड़ी घाटी स्थित जंगलों में एक नर कंकाल मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना के बाद विराटनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया.

पुलिस ने जयपुर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं. पुलिस ने कंकाल को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के मुताबिक बिलवाड़ी घाटी स्थित जंगल में चरवाहे बकरियां चराने गए थे. चरवाहे ने घाटी में एक नरकंकाल पड़ा देखा. उसने इसकी सूचना दूसरे ग्रामीणों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी.

बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल

ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल, विराटनगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया. कंकाल के पास पड़े कपड़ों में आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो और दूसरे कागजात मिले हैं.

पढ़ेंः छात्रों का प्रदर्शन समाप्त, 7 घंटे अखाड़ा बना रहा पुलिस मुख्यालय

इसके अलावा कंकाल के पास स्थित पेड़ से एक रस्सी भी लटकी मिली है. कंकाल के पास कपड़ों में मिले कागजातों के आधार पर बिलवाड़ी निवासी प्रदीप जिलेवा के रूप में पहचान हुई है. पुलिस ने बताया, कि प्रदीप की विराटनगर थाने में करीब एक साल पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. पुलिस ने कंकाल को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details