जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में गोदावरी अपार्टमेंट के बाहर एक दिसंबर को हुए महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले (Jaipur Mahendra Meena murder case) में फिलहाल तक पुलिस के हाथ खाली है. बावजूद इसके इस हत्याकांड में नित्य चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बदमाशों ने महेंद्र मीणा को गोली मारने के बाद उस पर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमले किए थे. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. वहीं, मृतक की स्कॉर्पियो में (Increased crime graph in Jaipur) टक्कर मारने से खराब हुई थार जीप जब स्टार्ट नहीं हुई तो बदमाश एक कैब चालक से उसकी कार लूट ले गए थे. जिसे पुलिस ने शिवदासपुरा इलाके से बरामद कर लिया है. बहरहाल, पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मृतक महेंद्र मीणा के साले संदीप जीवली ने थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें विनीत मीणा मेढ़ी, बच्चा उर्फ़ संतोष उर्फ नीरव, टोलू उर्फ मुजाहिद को नामजद कर अन्य पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बदमाशों ने महेंद्र मीणा को गोली मारने के बाद उस पर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमले किए थे. हालांकि, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने वारदात के दौरान लूटी कार को शनिवार की रात शिवदासपुरा इलाके से बरामद कर लिया है. वहीं, जांच में बदमाशों के एक साथी के पहले से शिवदासपुरा में साधन के इंतजाम की बात भी सामने आ रही है. पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.