राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के महारानी कॉलेज में शुरू मतदान शुरू, पहले 1 घंटे में विद्यार्थियों में खास रुचि नहीं - छात्रसंघ चुनाव की खबर

जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय के महारानी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतदान का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि शुरुआत के 1 घंटे के मतदान में विद्यार्थियों में कोई खास उत्साह नहीं दिखा, जिससे मतदान धामा हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि महारानी कॉलेज अपने पिछले साल के मतदान का रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नहीं.

jaipur maharani college student union election, जयपुर न्यूज, छात्रसंघ का चुनाव

By

Published : Aug 27, 2019, 12:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश के राजस्थान विश्वविद्यालय के महारानी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतदान का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि शुरुआत के 1 घंटे के मतदान में गति देखने को नहीं मिली है. साथ ही मतदान इस बार फीका नजर आ रहा है. मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे तक चलेगी. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या महारानी कॉलेज अपने पिछले साल के मतदान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं.

जयपुर के महारानी कॉलेज में मतदान शुरू

प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच महारानी कॉलेज में मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी सी नजर आ रही है. छात्रों में चुनाव को लेकर उत्सुकता भी कम देखने को मिल रही है. हालांकि 1 घंटा बीत जाने के बाद छात्रों की कतारों में थोड़ी सी भीड़ देखने को मिली है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को मंत्री डोटासरा की दो टूक, कहा- तबादले के लिए तैयार रहें

सुरक्षा व्यवस्था के लिए छात्रों को अंदर जाने के लिए तीन गेटों से गुजरना पड़ रहा है. जिसके अंतर्गत एक गेट पर हेल्पडेस्क बनाई गई है, तो वहीं एक गेट पर छात्रों की चेकिंग भी की जा रही है. तीसरे गेट पर छात्रों के कार्ड को एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा वेरीफाई भी किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत छात्रों की पूरी डिटेल भी आ जाती है. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से वोटिंग परसेंटेज नहीं जारी किया गया है. बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत महारानी कॉलेज ही निर्धारित करता है. क्योंकि महारानी कॉलेज एक ऐसा विश्वविद्यालय जिसके अंतर्गत सबसे अधिक छात्राएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details