राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी - पंचायत चुनाव

जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र की पंचायत समिति बस्सी की 25 ग्राम पंचायतों और तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी निकली गई. इस दौरान पंचयातवासी भी उपखंड कार्यालय में उपस्थित रहे.

Jaipur news, panchayat election, जयपुर समाचार, बस्सी उपखंड
बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी

By

Published : Dec 20, 2019, 11:20 AM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को बस्सी और तुंगा पंचायत समिति के 53 ग्राम पंचायतों और वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई. इस दौरान बस्सी के आरक्षण उपखण्ड अधिकारी रामकुवार वर्मा के सभी आरक्षित सीट की घोषणा की.

बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी

बस्सी पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही अनुसूचित जाति के लिए 6 पद, इनमें तीन महिला और तीन पुरुष के लिए आरक्षित. अनुसूचित जनजाति के लिए 5, जिनमें से दो महिला और तीन पुरुष के लिए आरक्षित. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद और सामान्य के लिए 13 पद, इनमें से 7 महिला और 6 पद पुरूष के लिए आरक्षित की गई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बांटे कंबल

वहीं तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही. अनुसूचित जाति के लिए 6 पद, इनमें से 3 महिला और 3 पुरुष के लिए आरक्षित. अनुसूचित जनजाति के लिए 07 पद, इनमें से 3 महिला और 4 पुरुष के लिए आरिक्षित. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद और सामान्य के लिए 14 पद, इनमें से 8 महिला और 6 पद पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details