राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CAA और NRC के विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट

गुरुवार से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. CAA और NRC के विरोध को लेकर भी पुलिस अलर्ट है. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है, कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल,  Jaipur Literature Festival
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

By

Published : Jan 23, 2020, 10:18 AM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. पूरे देश में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है, कि NRC के विरोध को लेकर जयपुर ने पूरे देश के लिए एक अलग मिसाल कायम की है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेमोक्रेसी में हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन विरोध के दौरान कानून हाथ में लिया जाता है और शांति भंग की जाती है तो फिर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर (ACP) अजय पाल लांबा ने बताया, कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान NRC के विरोध को लेकर किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- Exclusive: जनगणना में बाधक बने तो होगी जेल, नहीं पूछे जाएंगे CAA से जुड़े सवाल

इसके साथ ही पिछले साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान डिग्गी पैलेस के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने रास्ते को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और टोंक रोड पर जाम लगा दिया था. स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए भी जयपुर पुलिस अलर्ट है. स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सुरक्षा में जयपुर कमिश्नरेट के साउथ जिले से 500 पुलिसकर्मियों का जाप्ता और आला अधिकारी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details