जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 16वां संस्करण 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाना (Jaipur literature festival schedule) है. पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में एक तरफ देश-दुनिया से वक्ता, लेखक और चिंतक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. वहीं दूसरी ओर फेस्टिवल बाजार में प्रतिभाशाली कलाकारों की शानदार कलाकृतियां और स्वादिष्ट व्यंजन भी साहित्य के उत्सव का रंग और गहरा कर देंगे.
इसके अलावा बुकस्टोर से पसंदीदा किताबें, कल्चरल ईवनिंग, म्यूजिकल प्रोग्राम भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. साहित्य के इस महाकुंभ में बुक-साइनिंग और पसंदीदा लेखकों से मिलने का मौका भी जयपुराइट्स को मिलेगा. साथ ही फूड स्टाल्स, आर्ट एंड कल्चर, यादों की गलियां इसे और लुभावना बनाने के लिहाज से इस मर्तबा शामिल किए गए हैं. इस दौरान एक बाजार का आयोजन भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा, जहां फूड स्टाल्स और नाईट मार्किट के बीच लजीज जायका लोगों को जोड़ने का काम करेगा.
इस बार के आकर्षण में फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल का तजुर्बा भी शामिल होगा. FOF को एक पैकेज के साथ फेस्टिवल से जोड़ा गया है. इस पैकेज में फेस्टिवल लाउन्ज में एंट्री के साथ ही चाय, कॉफी या लंच पर नेटवर्किंग मुहैया होगी. साथ ही फेस्टिवल में आने वाले स्पीकर्स से मिलने का भी मौका मिलेगा. इनके पैकेज साढ़े तेरह हजार रुपए से लेकर पचास हजार रूपए के होंगे.
हेरिटेज इवनिंग में जमेंगे रंग:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऐतिहासिक आमेर फोर्ट में एक शानदार हेरिटेज इवनिंग का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें जयपुर कत्थक घराने के प्रमुख कलाकारों में से एक चित्रसेना डांस कंपनी आहुति-द नृत्यग्राम की प्रस्तुति देंगी. इस दौरान वे ओडिसी नृत्य परंपरा का अनुसरण करते हुए दिल को छू लेने वाला प्रोग्राम पेश करेंगी. इसके अलावा जयपुर म्यूजिक स्टेज का रोमांच भी भरपूर दिखेगा. जहां मंच पर कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति से साहित्य के उत्सव में चार चांद लगाएंगे.