राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JLF 2023: इस बार खास होगा जयपुर लिट्फेस्ट का अंदाज, पांच दिन साहित्य के साथ जमेगा संस्कृति का रंग - Heritage evening in JLF 2023

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी को (Jaipur literature festival schedule) होगा. इस साहित्यिक उत्सव में दुनियाभर से वक्ता, लेखक और चिंतक आयोजन स्थल होटल क्लार्क्स आमेर में जुटेंगे. इस बार फेस्टिवल में पहुंचने वाले श्रोता फेस्टिवल बाजार में कलाकारों की कलाकृतियों को अपना बना सकेंगे. साथ ही फेस्टिवल के समानांतर चलने वाले कल्चरल ईवनिंग, म्यूजिकल प्रोग्राम का अनुभव, और यादगार ‘फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल’ का लुत्फ भी ले सकेंगे.

Jaipur literature festival 2023: Know venue, events and other details
JLF 2023: इस बार खास होगा जयपुर लिट्फेस्ट का अंदाज, पांच दिन साहित्य के साथ जमेगा संस्कृति का रंग

By

Published : Jan 4, 2023, 8:03 PM IST

जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 16वां संस्करण 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाना (Jaipur literature festival schedule) है. पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में एक तरफ देश-दुनिया से वक्ता, लेखक और चिंतक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. वहीं दूसरी ओर फेस्टिवल बाजार में प्रतिभाशाली कलाकारों की शानदार कलाकृतियां और स्वादिष्ट व्यंजन भी साहित्य के उत्सव का रंग और गहरा कर देंगे.

इसके अलावा बुकस्टोर से पसंदीदा किताबें, कल्चरल ईवनिंग, म्यूजिकल प्रोग्राम भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. साहित्य के इस महाकुंभ में बुक-साइनिंग और पसंदीदा लेखकों से मिलने का मौका भी जयपुराइट्स को मिलेगा. साथ ही फूड स्टाल्स, आर्ट एंड कल्चर, यादों की गलियां इसे और लुभावना बनाने के लिहाज से इस मर्तबा शामिल किए गए हैं. इस दौरान एक बाजार का आयोजन भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा, जहां फूड स्टाल्स और नाईट मार्किट के बीच लजीज जायका लोगों को जोड़ने का काम करेगा.

पढ़ें:JLF 2022 : महाराणा प्रताप और चेतक पर होने वाली चर्चा महज घोड़ों की नस्ल और खूबियों तक सिमट कर रह गई...

इस बार के आकर्षण में फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल का तजुर्बा भी शामिल होगा. FOF को एक पैकेज के साथ फेस्टिवल से जोड़ा गया है. इस पैकेज में फेस्टिवल लाउन्ज में एंट्री के साथ ही चाय, कॉफी या लंच पर नेटवर्किंग मुहैया होगी. साथ ही फेस्टिवल में आने वाले स्पीकर्स से मिलने का भी मौका मिलेगा. इनके पैकेज साढ़े तेरह हजार रुपए से लेकर पचास हजार रूपए के होंगे.

हेरिटेज इवनिंग में जमेंगे रंग:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऐतिहासिक आमेर फोर्ट में एक शानदार हेरिटेज इवनिंग का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें जयपुर कत्थक घराने के प्रमुख कलाकारों में से एक चित्रसेना डांस कंपनी आहुति-द नृत्यग्राम की प्रस्तुति देंगी. इस दौरान वे ओडिसी नृत्य परंपरा का अनुसरण करते हुए दिल को छू लेने वाला प्रोग्राम पेश करेंगी. इसके अलावा जयपुर म्यूजिक स्टेज का रोमांच भी भरपूर दिखेगा. जहां मंच पर कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति से साहित्य के उत्सव में चार चांद लगाएंगे.

म्यूजिक स्टेज का आयोजन 19-21 जनवरी को किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेने वाले कलाकारों में फ्यूजन बैंड पक्षी, कंटेम्पररी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस लिफाफा और रिदम ऑफ इंडिया खास होंगे. जबकि बीसी मंजूनाथ, दर्शन दोशी, नाथू लाल सोलंकी, प्रमथ किरण और प्रवीण डी राव, ट्रांस कल्चरल म्यूजिकल फैक्ट्री ऑफ आइडियाज पीटर कैट रिकॉर्डिंग कंपनी PCRC, निओ क्लासिकल बैंड शैडो एंड लाइट, निओ फोक फ्यूजन बैंड कबीर कैफे भी दिल जीतने के लिए तैयार होंगे.

पढ़ें:JLF 2022: माता-पिता से बड़ा सेंसर कोई नहीं, दर्शक और पाठक क्या देखें-पढ़ें इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए - मनोज वाजपेयी

जयपुर बुकमार्क की वापसी: साउथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कॉन्क्लेव प्रतिष्ठित जयपुर बुकमार्क इस बार लिट् फेस्ट में लौट आया है. जयपुर बुकमार्क में दुनियाभर के प्रकाशक, संपादक, लिटरेरी एजेंट, लेखक, अनुवादक और बुकसेलर हिस्सा लेते हैं. इस साल JBM का फोकस अनुवाद और बाल साहित्य के प्रकाशन पर होगा. साथ ही पॉडकास्ट, कुईर राइटिंग और कई फॉर्मेट मसलन ई-बुक्स और ऑडियोबुक, माइंड, बॉडी और स्प्रिट से जुड़ी किताबें, बुक अवार्ड्स पर आधारित सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा.

पढ़ें:Jaipur Literature Festival 2022: हाशिए पर छोटे भारत की तस्वीर दिखाती 'एक देश बारह दुनिया'

इस बार श्रोताओं को अनुवाद और बाल साहित्य से जुड़े एक्सपर्ट्स के विचारों को जानने का भी मौका मिलेगा. ताकी वे प्रकाशन जगत से जुड़ी हस्तियों से इस क्षेत्र की बारीकियों को समझ सकें. JBM में शिरकत करने वाले चंद नामचीन लोगों में डेजी रॉकवेल, अरुनाव सिन्हा, मिनी कृष्णन, उर्वशी बुटालिया, चार्ली रेडमें, के. श्रीनिवास राव, कनिष्का गुप्ता, रवि डीसी, गौरव श्रीगणेश, राधिका मेनन, नीरज जैन और मृदुल कोशी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details