राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी! राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि पहुंचे SMS स्टेडियम

राजधानी में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर जयपुर वासियों को क्रिकेट का (Jaipur likely to host IPL matches) रोमांच देखने को मिल सकता है. कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच एक बार फिर जयपुर को आईपीएल मुकाबले को लेकर मेजबानी मिल सकती है. राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि एसएमएस स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं. साथ ही मैदान में सुधार के निर्देश दिए हैं, जिसे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जल्द पूरा करने की बात कही है. हालांकि जयपुर के मेजबानी मिलेगी या नहीं इसका अंतिम निर्णय बीसीसीआई की ओर से लिया जाएगा.

जयपुर को आईपीएल की मेजबानी
जयपुर को आईपीएल की मेजबानी

By

Published : Nov 17, 2022, 6:31 PM IST

जयपुर.सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट के सितारे बल्ले और गेंद से अपना कमाल दिखाने (Jaipur likely to host IPL matches) उतरेंगे. यह मौका होगा आईपीएल का. कोरोना के कारण बीते 2 साल से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल से जुड़ा कोई मुकाबला नहीं हुआ. लेकिन एक बार फिर जयपुर वासियों को क्रिकेट का रोमांच SMS स्टेडियम में देखने को मिल सकता है.

जयपुर में आईपीएल मैच के आयोजन को लेकर हाल ही में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा था. जहां उन्होंने SMS स्टेडियम का (IPL Match in SMS Stadium) जायजा लिया. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि कुछ समय पहले राजस्थान रॉयल्स के ओनर जयपुर पहुंचे थे. उन्होंने वैभव गहलोत के साथ आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा की थी. एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का एक प्रतिनिधिमंडल SMS स्टेडियम पहुंचा. उन्होंने स्टेडियम का जायजा लिया.

दो साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी!

पढ़ें. Jodhpur Barkatullah Khan Stadium : अगले साल होंगे IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच, स्टेडियम बनकर तैयार...BCCI करेगा फाइनल इंस्पेक्शन

एकेडमी में लगाया जाएगा कैंप : महेंद्र शर्मा का कहना है कि प्रतिनिधि मंडल की ओर से मैदान के सुधार को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही इन्हें पूरा कर लिया जाएगा. करीब 1 साल पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ था. ऐसे में मैदान को तैयार करना कोई बड़ी चुनौती नहीं है. राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि मंडल ने स्टेडियम में स्थित एकेडमी का भी दौरा किया और अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 1 या 2 महीने के अंदर राजस्थान रॉयल्स का एक कैंप भी एकेडमी में लगाया जाएगा.

कोरोना के कारण नहीं हुआ आयोजनःकोरोना से पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों का आयोजन हुआ था. लेकिन जैसे ही कोविड-19 संक्रमण शुरू हुआ तो आईपीएल विदेश शिफ्ट हो गया. हालांकि इसके बाद बीते वर्ष भी बीसीसीआई की ओर से कुछ चुनिंदा मैदानों में ही आईपीएल के मुकाबले आयोजित करवाए गए थे. लेकिन अब देश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है और अब आईपीएल की टीमें अपने होम ग्राउंड में मुकाबले खेल सकेंगी. हाल ही में खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने होम ग्राउंड का दौरा करना भी शुरू कर दिया है. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचा और स्टेडियम का दौरा किया.

पढ़ें. Rajasthan Royals In IPL Final: राजस्थान और गुजरात के बीच फाइनल की जंग, जोस बटलर से राजस्थान को उम्मीदें

नए सिरे से होगा तैयारःहालांकि जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन का अंतिम फैसला बीसीसीआई की ओर (Rajasthan Royals Representatives in Jaipur) से लिया जाएगा. यदि जयपुर को यह मेजबानी मिलती है तो सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर नए सिरे से तैयार किया जाएगा. जिसमें मैदान की पिच को बेहतर बनाया जाएगा. जबकि पवेलियन और अन्य स्टैंड्स की मरम्मत की जाएगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि इससे पहले भी कई बार काफी कम वक्त में स्टेडियम को तैयार किया जा चुका है.

4 साल लगा था बैनःजब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी की वापसी हुई थी तो बीसीसीआई की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को बैन कर दिया गया था. लगभग 4 साल तक आईपीएल के मुकाबले जयपुर में आयोजित नहीं हुए थे, आईपीएल के अलावा किसी भी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इन 4 सालों में जयपुर में आयोजित नहीं हुआ. इसके बाद एक बार फिर जयपुर को आईपीएल मैचों की मेजबानी सौंपी गई. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए. आईपीएल मुकाबलों के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को अवार्ड भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details