जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए तीन एक्सप्रेस रेल सेवा में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. बीकानेर-बांद्रा टर्मिनल- बीकानेर, बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर और बीकानेर- पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. बता दें कि एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ट्रेन में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.
इनमें लगेंगे एलएचबी कोच
- गाड़ी संख्या 22473/22474 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनल- बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ने बीकानेर से 2 दिसंबर से और बांद्रा टर्मिनल से 3 दिसंबर से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.
- गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 5 दिसंबर से और कोलकाता से 6 दिसंबर से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.
- गाड़ी संख्या 14709/14710 बीकानेर-पुरी- बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 15 दिसंबर से और पूरी से 18 दिसंबर से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.